टाटा पंच ईवी 17 जनवरी को लॉन्च होगी एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने वाली है, नेक्सन ईवी से लिया गया है इसका डिज़ाइन एक बार चार्ज करो 500 किलोमीटर चलो टाटा पंच ईवी 17 जनवरी को होगी लांच बुकिंग करे मात्र 25,000 में
Table of Contents
एक बार चार्ज करो 500 किलोमीटर चलो टाटा पंच ईवी 17 जनवरी को होगी लांच बुकिंग करे मात्र 25,000 में
टाटा पंच ईवी की विशेषता
- 12 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है शुरूआती कीमत बंपर की पूरी चौड़ाई को कवर करते एलईडी डीआरएल, वर्टिकल पोजिशन में हेडलाइट्स और एयरोडायनैमिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं
- इसमें टाटा का नया स्टीयरिंग व्हील, टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और 10.25 इंच की डिस्प्ले मिलेगी इसके केबिन मेंवेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं
- इसमें टाटा पंच ईवी से इस साल की शुरूआत में पर्दा उठाया गया था और कई तरह के टीजर जारी करने के बाद अब आखिरकार इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी भी शेयर कर दी है।
- टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार को 17 जनवरी 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। हालांकि लॉन्च से पहले टाटा इसके बैटरी पैक और रेंज से जुड़ी जानकारी भी शेयर कर सकती है।
- पंच ईवी को लेकर अब तक क्या कुछ आया सामने जानिए आगे:नेक्सन से इंस्पायर्ड है इसका डिजाइन
टाटा पंच की लांच डेट
टाटा पांच नए एक्टिव टीवी प्लेटफार्म पर आधारित है पंच एवीजी जेनरेशन 2 एव आर्किटेक्चर की शुरुआत करने वाला पहला मॉडल है टाटा पंच के डिजाइन को nexon ev से लिया गया है
इसमें फीचर्स की बात करें तो एलईडी दर्स त्रिकोणीय डिजाइन के हेड लैंप मिलते हैं पीछे की तरफ कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है डंपर के लिए एक नया डुएल टोन फिनिश दिया है इसमें नए 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं
इसमें दो बैटरी ऑप्शन दिया गया है पहले स्टैंडर्ड जो की 25kwh के निर्धारित है और लंबी रेंज के लिए 35kwh के रेंज 400 से 500 किलोमीटर के हो सकती है फीचर्स इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है और साथ ही 360 डिग्री व्यू कैमरा वेंटीलेटर सेट क्रूज कंट्रोल सनरूफ आदि फीचर्स दिए गए हैं
बुकिंग करने के लिए आप इसका ₹25000 का पेमेंट कर सकते हैं उसके बाद बुकिंग आपका हो जाएगा और इसकी लॉन्च डेट है 17 जनवरी को टाटा पांच एव लॉन्च होने वाली है
इन्हे भी पढ़े Hero Splendor इंडिया की नंबर वन बाइक में से एक है हीरो स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट मात्र 2900 के मासिक किस्त पर