हुंडई क्रेटा लांच डेट,नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट,2024 मॉडल क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग, हुंडई suv मॉडल, क्रेटा कलर, हुंडई क्रेटा टॉप माडल प्राइस, प्राइस लिस्ट,
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबसे लोकप्रीय SUV hyundai creta अपनी 2024 माडल creta facelift 2024 को 16 जनवरी 2024 को लांच करने वाली है, इसकी बुकिंग अभी सभी शोरूम में बुकिंग शुरू हो गयी है, को book करने के लिए आपको 25000 हजार रुपये का बिल पे कराना होगा|
hyundai creta facelift में कुछ खासा बदलाव किये गये है जिसमे अंदर से और बहार दोनों में बदलाव किये गये है, आईये जानते इसके बारे ले एक झलक,
Table of Contents
Hyundai ने अपनी बेस्ट SUV 2024 Hyundai Creta Facelift के लिए बुकिंग शुरू कर दी है,16 जनवरी को लांच होगी, साथ ही इसके इंटीरियर का खुलासा किया,
Hyundai Creta Updated Dasbord And Features
फेसलिफ्ट का डैशबोर्ड अब से पहले से ज्यादा आकर्षक प्रीमियम लग रहा है, इस न्यू Creta फेस लिफ्ट में आधुनिक सुविधाओं से भरपूर न्यू 10.25 inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एक नए इंटरफेस पर काम करता है, इसके अतिरिक्त इसमे अल्कजार SUV का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को इस नये creta में सामिल किया गया है, इसमे एसी कंट्रोल करने के लिए टचस्क्रीन दिया गया है, नए एसी वेंट, एम्बियेंट लाइट, स्लिम एसी वेंट, इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल स्थित हैं। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में बैकलिट स्विच, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेंटर आर्मरेस्ट, डुअल-टोन केबिन थीम कुछ ऐसे features है जो इस नये SUV को बेहतरीन बनती है| इसके अलावा इसमे 360- डिग्री कैमरा ही दिया है जो सेप्टि के लिहाज से बहुत बढ़िया है |Hyundai ने अपनी बेस्ट SUV 2024 Hyundai Creta Facelift के लिए बुकिंग शुरू कर दी है,16 जनवरी को लांच होगी, साथ ही इसके इंटीरियर का खुलासा किया है,
Hyundai Creta Variant And Colors
हुंडई ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है की 2024 creta फेसलिफ्ट मेंसात अलग-अलग वेरिएंट आयेगीं जो की इस प्रकार होंगी E, Ex, S, S(o) SX, SXt, SX(o) हुंडई creata में कुल 7 माडल होंगे, और इसने कुल 6 कलर भी होंगे जिसमे सिंगल तन और एक ड्यूल टोन सामिल होंगे जीने लोग अपने अनुसार चॉइस करेंगे,Hyundai ने अपनी बेस्ट SUV 2024 Hyundai Creta Facelift के लिए बुकिंग शुरू कर दी है,16 जनवरी को लांच होगी, साथ ही इसके इंटीरियर का खुलासा किया है,
हुंडई क्रेटा के 6 कलर अवलेबल है
- abyss black pearl
- atlas white
- denim blue
- fiery red
- ranger khaki
- titan grey
Hyundai Creta Engine
2024 Hyundai Creta Facelift हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में तिन प्रकार की इंजन के साथ न्यू क्रेटा लो पेश करेगी जिसमे इंजन एक 1.5L MPi पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन,और तीसरा 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आयोगी| इसमे तीसरा इंजन 1.5L का टर्बो इंजन होगा जो बेहतर पॉवर और परफोर्मेंस के लिए होगी यह 6 स्पीड मनुआल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड ऑटो मेटिक यूनिट में सामिल होंगे|
Hyundai Creta Compitetar
पिछले तिन वर्षो से, हुंडई क्रेटा लगातार भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयुवी में से एक है,हुंडई क्रेटा को 9.5 लाख से अधिक लोग हुंडई क्रेटा पर भरोषा जताया है और इसकी लोकप्रियता बरक़रार रखी है, आने वाली न्यू हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कॉम्पीटिशन टोयोटा की अर्बन क्रूजर हायरडर, मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर,टाटा हैरियर,स्कोडा कुशाक,और वोक्स वैगन ताईगुन, जैसे माडलों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा|
Hyundai Creta Facelift On-Road Price
2024 Hyundai Creta Facelift आनेवाली न्यू हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की किंमत अभी कोई खुलासा नहीं हुई है, लेकिन उम्मिद है यह पहले वर्तमान माडल से थोड़ी अधिक होगी | कीमत अलग-अलग वेरियंट के लिए अलग-अलग हो सकती है, हलाकि बुकिंग अभी शुरू हो गयी है जिसमे 25000 हजार देकर अपना न्यू SUV book करा सकते है,
Hyundai has started booking for its best SUV 2024 Hyundai Creta Facelift, will be launched on January 16, and also revealed its interior.